ETV Bharat / state

बांदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 30 लोग घायल - बांदा में सड़क हादसा

बांदा में शनिवार रात जोगनी माता मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर में सवार 30 यात्री घायल हो गए. इनमें से 7 की हालत गंभार बताई जा रही है.

Etv Bharat
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 8:48 AM IST

बांदा: जिले में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 30 लोग घायल हो गए. वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज और बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. इसके चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि हादसा कमासिन थाना क्षेत्र के ओगासी रोड का है. यहां शनिवार को एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर कुछ लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर से रेफर कर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराया गया है.

घायल श्रद्धालुओं ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मैनपुरी सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

सभी घायल कमासिन क्षेत्र के अमलोखर गांव के रहने वाले हैं. यात्री थाना क्षेत्र के बाकल के जोगनी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन कर वह अपने गांव अमलोखर जा रहे थे. घायलों ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ओगासी रोड पर पहुंचा तो वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लगभग 30 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़े-ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बांदा: जिले में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 30 लोग घायल हो गए. वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज और बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. इसके चलते यह हादसा हुआ. फिलहाल, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि हादसा कमासिन थाना क्षेत्र के ओगासी रोड का है. यहां शनिवार को एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 7 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर कुछ लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें ट्रॉमा सेंटर से रेफर कर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराया गया है.

घायल श्रद्धालुओं ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मैनपुरी सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

सभी घायल कमासिन क्षेत्र के अमलोखर गांव के रहने वाले हैं. यात्री थाना क्षेत्र के बाकल के जोगनी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन कर वह अपने गांव अमलोखर जा रहे थे. घायलों ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ओगासी रोड पर पहुंचा तो वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लगभग 30 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़े-ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : Sep 11, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.