ETV Bharat / state

एक्शन में कमिश्नर, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे अवैध शराब का धंधा करने वाले

चित्रकूट में पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है. इसी क्रम में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवाड़ा मजरा के नदी किनारे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने यहां से छापेमारी के दौरान लहन और अवैध शराब बरामद की है.

अवैध शराब पर पुलिस की छापेमारी
अवैध शराब पर पुलिस की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:54 PM IST

बांदा: चित्रकूट में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग जगह-जगह नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, चित्रकूट मंडल के कमिश्नर और आईजी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

इसी क्रम में एक जगह आईजी और कमिश्नर ने नकली शराब की सूचना पर पुलिस प्रशासन और आबकारी टीम के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने कच्ची शराब और लहन को बरामद कर उसे नष्ट करवा दिया. इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को हम बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.


नदी किनारे मिला कच्ची शराब का जखीरा

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवाड़ा मजरा के नदी के किनारे रेत में कच्ची शराब की जानकारी पुलिस व आबकारी विभाग को मिली. इसके बाद चित्रकूट मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार और आईजी के. सत्यनारायण पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने मौके पर से भारी मात्रा में ड्रामों में भरी कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.

अवैध शराब बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर अवैध शराब बनाने वालों की सूचना पर छापेमारी की है. मामले में लगातार तलाशी अभियान और छापेमारी का काम किया जा रहा है. अवैध शराब का काम करने में जो लोग चिन्हित हैं उन लोगों पर सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि अवैध शराब कहीं ना बने. इसको लेकर गांव-गांव जाकर अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, कई पट्टाधारकों के पर केस दर्ज

कमिश्नर दिनेश कुमार ने कहा कि जहां पर अवैध शराब बनने की सूचना मिलेगी वहां पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को भी छापेमारी के दौरान यहां नदी के किनारे लहन और अवैध शराब बरामद हुई है. हम जानकारी जुटा रहे हैं कि यह किसका है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम ऐसे लोगों पर बहुत ही सख्त और गंभीर कार्रवाई करेंगे, जिससे कि ऐसे लोग भविष्य में इस तरह का अवैध काम ना करें. कुल मिलाकर ऐसे लोगों को हम बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.

बांदा: चित्रकूट में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग जगह-जगह नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही तलाशी व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, चित्रकूट मंडल के कमिश्नर और आईजी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

इसी क्रम में एक जगह आईजी और कमिश्नर ने नकली शराब की सूचना पर पुलिस प्रशासन और आबकारी टीम के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने कच्ची शराब और लहन को बरामद कर उसे नष्ट करवा दिया. इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को हम बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.


नदी किनारे मिला कच्ची शराब का जखीरा

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवाड़ा मजरा के नदी के किनारे रेत में कच्ची शराब की जानकारी पुलिस व आबकारी विभाग को मिली. इसके बाद चित्रकूट मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार और आईजी के. सत्यनारायण पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने मौके पर से भारी मात्रा में ड्रामों में भरी कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.

अवैध शराब बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर अवैध शराब बनाने वालों की सूचना पर छापेमारी की है. मामले में लगातार तलाशी अभियान और छापेमारी का काम किया जा रहा है. अवैध शराब का काम करने में जो लोग चिन्हित हैं उन लोगों पर सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि अवैध शराब कहीं ना बने. इसको लेकर गांव-गांव जाकर अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, कई पट्टाधारकों के पर केस दर्ज

कमिश्नर दिनेश कुमार ने कहा कि जहां पर अवैध शराब बनने की सूचना मिलेगी वहां पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को भी छापेमारी के दौरान यहां नदी के किनारे लहन और अवैध शराब बरामद हुई है. हम जानकारी जुटा रहे हैं कि यह किसका है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम ऐसे लोगों पर बहुत ही सख्त और गंभीर कार्रवाई करेंगे, जिससे कि ऐसे लोग भविष्य में इस तरह का अवैध काम ना करें. कुल मिलाकर ऐसे लोगों को हम बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.