बांदा: प्रधानमंत्री के आह्वान पर बुंदेलखंड के बांदा में भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया. लोगों ने जगह-जगह पर दीपक, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का बड़ा संदेश दिया है. यही नहीं लोगों ने इस दिन को दिवाली के रूप में मनाया. लोगों ने बम, पटाखे, फुलझड़ियां भी जलाई. इसके साथ-साथ लोगों ने शंख, थाली और ढोल भी बजाएं.
लोगों ने यह भी बताया कि एक दीपक रोशनी देने के साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी मिटाने का काम करता है और इस समय जिस तरह देश में कोरोना जैसी बीमारी फैली है उससे एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने यह एकजुटता बनाए रखने को लेकर अपील की थी, उसका हम पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.