बांदाः जिले में लॉकडाउन के दौरान भूख-प्यास से बेहाल जानवरों की रिपोर्ट ईटीवी भारत ने दिखाई थी, जिस पर अब मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं. इस दौरान कई लोगों ने आवारा पशुओं के खाने (चारा-भूसा) का इंतजाम किया. वहीं कई लोगों ने ईटीवी भारत को बेजुबान जानवरों की खबर दिखाने पर बधाई दी.
दरअसल, कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने बांदा शहर में हजारों की संख्या में आवारा घूमने वाले जानवरों की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद लोग भूखे आवारा जानवरों की मदद के लिए आगे आए. अपनी खबर में ईटीवी भारत ने बताया था कि कैसे लॉकडाउन में बेजुबान जानवर कूड़ा-करकट खाने को मजबूर हैं तो वहीं कई जानवर भूख-प्यास से मर रहे हैं. अब इनकी मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए एक सामाजिक संगठन ने बताया कि लॉकडाउन के समय लोगों का जीना दुष्वार हो गया है तो वहीं जानवारों का भी बुरा हाल है. जानवरों को पेट भरने के लिए खाना नहीं मिल रहा है. इसलिए हमने बीड़ा उठाया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, हम आवारा जानवरों के खाने की व्यवस्था करेंगे.
इस खबर से हुआ असर- बांदा: लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों के सामने खाने की समस्या