बांदा: जिले में बारिश के चलते एक कच्चे घर की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान घर में काम कर रही एक महिला मलबे में दब गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद महिला को मलबे से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि घटना मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के चौहान का पुरवा मजरे की है. नर्मदा नाम की महिला शाम को अपने आंगन में बैठकर कुछ काम कर रही थी, तभी बारिश के चलते अचानक घर की एक दीवार महिला के ऊपर गिर गई. वहीं महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने उसे मलबे से निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला नर्मदा के बेटे रणबीर ने बताया कि शाम मां घर में काम कर रही थी, तभी बारिश के चलते अचानक दीवार गिर गई और मां उसमें दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नर्मदा नाम की महिला को यहां पर मृत अवस्था में लाया गया है. बताया गया है कि इसके ऊपर दीवार गिर गई थी. मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.