बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. घटना बेबरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुआ गांव की है.
ग्रामीण ऊदल, अनिल और भूरेलाल धान के खेतों में काम कर रहे थे. अचानक गरज के साथ तेज बारिश होने लगी और तीनों खेत के पास पड़े के नीचे चले गए. इस दौरान वहां पर आकाशीय बिजली गिरने से तीनों झुलस गए. थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रह लोगों ने देखा, तो इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों की दी. तीनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने ऊदल को मृत घोषित कर दिया. घायल दो अन्य दो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
घटना की जानकारी होने पर एसडीएम एमपी सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत सही है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.