ETV Bharat / state

बांदा में रिश्तेदार ने डंडे से पीट-पीटकर वृद्ध को उतारा मौत के घाट - Baberu Kotwali area

बांदा में घर आए एक रिश्तेदार ने वृद्ध की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी खाना खाकर वृद्ध के साथ सोने गया था. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

mueder in banda
mueder in banda
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:44 AM IST

बांदाः जिले में गुरुवार को एक वृद्ध की उसके ही रिश्तेदार ने हत्या कर दी. बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्योंजा गांव में रिश्तेदार ने वृद्ध को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. शुक्रवार को जब परिजनों ने खून से लथपथ हालत में वृद्ध का शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

सीओ आरके सिंह ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्योंजा गांव में शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध मुरलिया का पशुबाड़े में खून से लथपथ शव मिला. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुरलिया के नातिन की शादी मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुई थी और नातिन का पति रज्जू गुरुवार को यहां आया हुआ था.

सीओ के अनुसार, पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद रज्जू वृद्ध मुरलिया के साथ पशुबाड़े में सोने चला गया. लेकिन, वृद्ध की हत्या के बाद से वह गायब है. परिजनों ने रज्जू पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि रज्जू ने ही डंडे से हमला कर वृद्ध की हत्या की और मौके से फरार हो गया. जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार भी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कब्र में दफन नवजात बच्ची का शव पेड़ पर मिला, तंत्र मंत्र की आशंका

बांदाः जिले में गुरुवार को एक वृद्ध की उसके ही रिश्तेदार ने हत्या कर दी. बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्योंजा गांव में रिश्तेदार ने वृद्ध को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. शुक्रवार को जब परिजनों ने खून से लथपथ हालत में वृद्ध का शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.

सीओ आरके सिंह ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्योंजा गांव में शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध मुरलिया का पशुबाड़े में खून से लथपथ शव मिला. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुरलिया के नातिन की शादी मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुई थी और नातिन का पति रज्जू गुरुवार को यहां आया हुआ था.

सीओ के अनुसार, पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद रज्जू वृद्ध मुरलिया के साथ पशुबाड़े में सोने चला गया. लेकिन, वृद्ध की हत्या के बाद से वह गायब है. परिजनों ने रज्जू पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि रज्जू ने ही डंडे से हमला कर वृद्ध की हत्या की और मौके से फरार हो गया. जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार भी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कब्र में दफन नवजात बच्ची का शव पेड़ पर मिला, तंत्र मंत्र की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.