बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग छात्रा ने दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा है. आरोप यह भी है कि आरोपियों के साथ 2 अन्य युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया था और उसे अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को नाबालिग छात्रा अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां पीड़िता ने अपने मोहल्ले के ही दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया.
घर छोड़ने के बहाने साथ ले जाने का आरोप
आरोप है कि लगभग 8 महीने पहले कोचिंग जाते वक्त रास्ते में उसके मोहल्ले के ही दो युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ घर छोड़ने के बहाने उसे चार पहिया गाड़ी में बैठाया और एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात का वीडियो बनाने का आरोप
आरोप है कि आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि वे अब फिर से उसे परेशान कर रहे हैं. वहीं एक हफ्ते से वह कोतवाली के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मामले में कार्रवाई का आश्वासन
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि यह घटना काफी पुरानी है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र की है. एक नाबालिग छात्रा ने शिकायती पत्र देते हुए उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटना को लेकर दो युवकों पर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बांदा पहुंचे हजारों मजदूर, 540 का रेल टिकट 600 रुपए में देने का आरोप