बांदा: जनपद में रविवार की देर शाम आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यहां पर अपने परिजनों के साथ खेत में चारा काटने गई एक किशोरी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानें क्या है पूरा मामला-
- पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव का है.
- इसी गांव की रहने वाली बबली नाम की 15 वर्षीय किशोरी अपने परिजनों के साथ खेत में चारा काटने गई थी.
- चारा काटते समय अचानक बिजली गरजने-चमकने लगी तो उसके परिजनों ने उसे वापस घर लौट चलने को कहा.
- बबली जैसे ही घर वापस जाने के लिए खड़ी हुई उसी दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई.
- आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- कानपुर: एसएसपी ने चलाया वाट्सऐप अभियान, बच्चा चोरी की अफवाहों पर लगेगी लगाम
चारा काटने के दौरान अचानक आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी तो चारा काटना बंद कर हम वापस जाने लगे. इसी दौरान बिजली बबली के ऊपर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
सोमचन्द्र, मृतक किशोरी के परिजन