बांदा: सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान बांदा का एक जवान शहीद हुआ था. सीआरपीएफ के जवान विकास शहीद का पार्थिव शरीर कल रात उनके गांव पहुंचा. जहां आज शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों को जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद विकास के गांव पहुंचकर देश के लाल को अंतिम विदाई दी. वहीं जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही इस दौरान सीआरपीएफ के आईजी भी मौजूद रहे.
देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के रहने वाले विकास छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 204 बटालियन में तैनात थे. जहां सोमवार को नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में विकास समेत दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. वहीं आधा दर्जन सीआरपीएफ के जवान घायल भी हो गए थे. शहीद विकास का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. जहां पर आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
हमारे कांस्टेबल विकास कोबरा 204 बटालियन में तैनात थे. जो पहले जम्मू-कश्मीर और असम में तैनात रह चुके हैं. अभी चार साल से छत्तीसगढ़ में तैनात थे. जहां नक्सलियों से मुठभेड़ में वह शहीद हो गए. विकास बहुत बहादुर सिपाही थे और इसी को लेकर इन्हें कोबरा बटालियन में रखा गया था.
सुभाष चंद, आईजी, सीआरपीएफ
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी बात कही गई थी. जिस पर इनके परिवार को नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा शहीद विकास की एक मूर्ति भी बनवाई जाएगी.
हीरा लाल, जिलाधिकारी