बांदा: एक मकान के निर्माण के समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, तो वहीं साथी मजदूर भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर एक घर के निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट आने से ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले का है.
- यहां पर एक मकान में निर्माण कार्य हो रहा था.
- छत बनाने के लिए सुंदर और सुक्खू नाम के दो मजदूर लोहे की छड़ ले जा रहे थे.
- लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गई और दोनों करंट की चपेट में आ गए.
इस हादसे में जिसमें सुक्खू नाम के मजदूर की मौत हो गई, जबकि सुंदरलाल गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.