बांदाः जिले में गुरुवार को एक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर 40 फीट नीचे खाई में गिर गई. इसमें मैजिक चालक सहित मेडिकल कॉलेज की 16 नर्सें घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
- मामला जिले के कालिंजर थाना कस्बे के कालिंजर किले का है.
- यहां मैजिक गाड़ी से राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सें कालिंजर भगवान नीलकंठ के दर्शन कर लौट रहीं थीं.
- इसी दौरान अनियंत्रित होकर मैजिक 40 फीट नीचे खाई में गिर गई.
- हादसे में मैजिक चालक समेत 17 स्टॉफ नर्से घायल हो गईं.
- सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
- घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- बांदा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 यात्री घायल
घायल सभी नर्सें यहां पर ट्रेनिंग कर रही हैं. सभी बसंत पंचमी के अवसर पर दर्शन करने गए थे और हादसे का शिकार हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं मैजिक चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
-डॉ. विनीत, चिकित्सक