ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार झोपड़ी में घुसी, एक मासूम की मौत, 4 घायल - बांदा पुलिस

बांदा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जांच कर रही पुलिस ने, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

थम नहीं रहे सड़क हादसे
थम नहीं रहे सड़क हादसे
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:02 PM IST

बांदा: जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गई. ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक महीने के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 6 घायल

एक महीने के बच्चे की गई जान

यह पूरा मामला अतर्रा थाना कस्बे के चित्रकूट-बांदा रोड का है. जहां पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी. हादसे के समय झोपड़ी के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे, जो कि कार की टक्कर से घायल हो गए. वहीं कार की चपेट में आने से एक महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क किनारे बैठे थे लोग

घायलों के परिजनों ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार अचानक उनकी झोपड़ी में घुस गई. इस बीच सड़क के किनारे हमारे परिवार के कुछ लोग बैठे हुए थे, जो कार की चपेट में आ गए. 4 लोग घायल हो गए हैं, वहीं एक बच्चे की मौत भी हो गई है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि अतर्रा थाना कस्बे के सड़क के किनारे रहने वाले लोगों की झोपड़ी में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिसमें एक महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांदा: जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गई. ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक महीने के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 6 घायल

एक महीने के बच्चे की गई जान

यह पूरा मामला अतर्रा थाना कस्बे के चित्रकूट-बांदा रोड का है. जहां पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी. हादसे के समय झोपड़ी के बाहर कुछ लोग बैठे हुए थे, जो कि कार की टक्कर से घायल हो गए. वहीं कार की चपेट में आने से एक महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सड़क किनारे बैठे थे लोग

घायलों के परिजनों ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार अचानक उनकी झोपड़ी में घुस गई. इस बीच सड़क के किनारे हमारे परिवार के कुछ लोग बैठे हुए थे, जो कार की चपेट में आ गए. 4 लोग घायल हो गए हैं, वहीं एक बच्चे की मौत भी हो गई है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि अतर्रा थाना कस्बे के सड़क के किनारे रहने वाले लोगों की झोपड़ी में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिसमें एक महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.