बांदा: गुरुवार की रात में एलजी कंपनी के सर्विस सेंटर में आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जल गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. रिहायसी इलाके में चल रहे सर्विस सेंटर को लोगों ने गलत ठहराया और बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की.
- मामला देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के ए ब्लॉक का है.
- एलजी कंपनी में सर्विस के लिए सामान लाए जाते हैं.
- सर्विस सेंटर में रखे सामानों में आग लगने से वे फटने लगे.
इसे भी पढ़ें-बांदा: नाबालिक लड़की से युवक ने की छेड़खानी
- धमाके की आवज सुनकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी.
- सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया, लेकिन सारा समान जलकर राख हो गया.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सेंटर गलत तरीके से चल रहा है.
- ऐसे सर्विस सेंटर औद्योकिग इलाकों में चलने चाहिए.
फोन पर यह जानकारी मिली थी कि आवास विकास में एक सर्विस सेंटर में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया. सर्विस सेंटर में जो कंप्रेसर रखे थे, उनमें आग लगने से ही धमाके हुए न की सिलेंडर फटने से हुए. यह सर्विस सेंटर सही तरीके से चल रहा था या गलत तरीके से इस संबंध में आगे जांच की जाएगी.
-अनूप कुमार, सीएफओ, अग्निशम विभाग