बांदा: बिजली पावर हाउस में खराब पड़ी मशीनों और ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने की मांग को लेकर जिले के कुछ किसान पखरौली विद्युत सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे थे. इसके बावजूद समस्या का निस्तारण न होने के चलते किसानों ने अब यहां आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किसानों की मांग है कि विद्युत सब स्टेशन में खराब पड़ी मशीनों और ट्रांसफार्मरों को जल्द ठीक कराया जाए क्योंकि इससे किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं.
3 साल से हैं परेशान
बता दें कि पूरा मामला बबेरू क्षेत्र के पखरौली गांव में बने विद्युत सब स्टेशन का है. यहां पर आज से किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. यहां के सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर और मशीनें खराब पड़ी हैं. इसके चलते इस क्षेत्र में किसानों को बिजली की लगभग तीन साल से समस्या है. यहां किसानों को ठीक से बिजली नहीं मिल पाती और अगर बिजली मिलती भी है तो लो वोल्टेज के चलते किसान अपनी फसलों की ठीक समय पर सिंचाई नहीं कर पाते. इससे सिंचाई के अभाव में फसलें सूख रही हैं. कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की चौखटों के चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका. इसके चलते अब यहां के किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
23 जुलाई से कर रहे थे क्रमिक अनशन
आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने बताया कि हम 23 जुलाई से लगातार क्रमिक अनशन कर रहे थे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि कोई अधिकारी या कर्मचारी हम लोगों से बात करने तक नहीं आया. हमारी मांग है कि यहां की खराब मशीनों और ट्रांसफार्मरों को सही कराया जाए, क्योंकि किसान बहुत परेशान हैं और इसी को लेकर अब क्रमिक अनशन के बाद हमने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है.