बांदाः खेती के लिए बारिश की बाट जोह रहे किसानों को आखिरकार राहत मिल ही गई. बीते दो दिनों से जिले में हो रही बारिश से किसानों को बेहतर मानसून के साथ खेती करने की आस भी जगी है. बता दें कि जून माह में बारिश न होने के चलते किसान परेशान होने लगे थे.
बांदा के किसानों की माने तो हर साल यहां बारिश देर से होती है. हालांकि जून के महीने में यहां एक या दो बरसात जरूर होती है. मगर पूरे जून के महीने में बरसात ना होने से हम काफी परेशान थे, लेकिन पिछले दो दिनों से जिले में झमाझम बारिश हो रही अब दलहन और तिलहन में अच्छा उत्पादन होगा.
- बुंदेलखंड के बांदा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, इससे जनपद के किसान काफी खुश हैं.
- बुंदेलखंड में वैसे तो हर साल बारिश देर से होती है, हालांकि जून के महीने में यहां एक या दो बरसात जरूर हो जाती है.
- किसानों ने बताया कि बरसात ना होने की वजह से खरीफ में बोई जाने वाली दलहन और तिलहन की फसलें वह नहीं बो पा रहे थे.
- किसानों का मानना है कि अगर एक दो बरसात और हो गई तो वे खरीफ में बोई गई फसलों से अच्छा उत्पादन ले लेंगे.