बांदा: जिले में ट्यूबवेल के कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से एक किसान की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने किसान के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक किसान अपने ट्यूबवेल में लाइट ठीक करने उतरा था, जहां जहरीली गैस के रिसाव के चलते हुए बेहोश हो गया और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव की है. यहां 50 वर्षीय किसान वंशगोपाल अपने खेत में लगे ट्यूबवेल में लाइट ठीक करने के लिए गया था. कुएं में उतरते समय जहरीली गैस का रिसाव हुआ. इससे किसान बेहोश होकर कुएं में गिर गया. ये देख कुछ दूर पर मौजूद किसान के बेटे ने कुएं में उतरने का प्रयास किया, लेकिन जहरीली गैस के रिसाव के चलते कुएं में उतर नहीं सका.
यह भी पढ़ें- बोरवेल से ईंट निकालते समय मिट्टी में दबने से किसान की मौत
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह किसान को बाहर निकाला गया. इसके बाद किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एएसपी महेंद्र प्रताप ने दी जानकारी
एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि एक किसान की मौत हो गई है. किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.