बांदा: भले ही बांदा चित्रकूट धाम मंडल का मुख्यालय है. यहां पर सभी उच्च अधिकारी बैठते हैं और सभी विभागों के यहां पर ऑफिस भी हैं. लेकिन, मंडल मुख्यालय होने के बाद भी शहर के कई क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है. शहर के कई इलाकों में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
इसे भी पढ़ें-बिजली के तार से टकराई बस में लगी आग, पांच की मौत
लटकते तार बनते हैं हादसों का कारण
दरअसल शहरी विद्युतीकरण योजना होने के बाद भी लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. शहरी विद्युतीकरण योजना को लेकर दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर इसकी असलियत कुछ और ही दिखाई देती है. शहर के जरौली कोठी, स्वरूप नगर, गुलाब बाग और तुलसी नगर समेत कई मुख्य इलाकों में बिजली के खंभे न होने के चलते लोग बांस बल्लियों के सहारे अपने घरों तक बिजली पहुंचाने को मजबूर हैं. हालांकि बिजली विभाग ने इन सभी को बिजली का कनेक्शन दिया है और हर महीने बिल भी वसूलता है, लेकिन विभाग बिजली खंभों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. बांस बल्लियों के सहारे लटकते तारों से आए दिन हादसे भी होते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. हालांकि अधीक्षण अभियंता ने जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-यहां बिजली के तार बुझा सकते किसी के भी घर का 'दीपक' जानें मामला
जल्द ही लोगों की बिजली की समस्या होगी दूर
अधीक्षण अभियंता एसके मिश्रा ने बताया कि जिन जगहों पर बिजली की समस्या है. वहां ठीक कराने का काम किया जा रहा है. जहां पर अभी खंभे नहीं लगे हैं, वहां पर हम अपनी टीम को भेजकर जांच करा रहे हैं और जल्द ही खंभे लगवाने का काम किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी न हो.