बांदा: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ यहां की अन्य व्यवस्थाओं को भी जाना. कुछ कमियां पाए जाने पर संबंधित लोगों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: रंगभरी एकादशी पर आज होगी माता गौरा की विदाई, भक्त खेलेंगे होली
पूरे विश्व में जो कोरोना वायरस की बीमारी फैल रही है. उसको ध्यान में रखते हुए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया है, जहां पर जो कमी मिली है उनको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.
-अमित सिंह बंसल,जिलाधिकारी