बांदाः राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले आज भारी संख्या में दिव्यांगों ने अपने 1 साथी की मूलभूत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांगों ने प्रशासन से यह मांग की है कि उनका साथी अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले 21 दिनों से अनशन पर बैठा हुआ है. उसकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए. अगर उस दिव्यांग साथी की समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो आगे हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.
आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले जिले भर के दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन्होंने देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के रहने वाले एक दिव्यांग कल्लू प्रसाद के समर्थन में प्रदर्शन किया. कल्लू प्रसाद पिछले 21 दिन से अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर शहर के अशोक लाट तिराहे पर अनशन पर बैठा हुआ है. जिसकी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने सुध नहीं ली. जिसको लेकर आज दिव्यांगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से उसकी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है. उनकी समस्याओं का निस्तारण न करने पर आगे उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले अपनी समस्या लेकर पहुंचे दिव्यांगों ने बताया कि, देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के रहने वाले हमारे दिव्यांग साथी कल्लू प्रसाद अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछले 21 दिनों से अनशन पर शहर के अशोक लाट तिराहे पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं गया. इसलिए आज हम यहां पर प्रदर्शन कर अधिकारियों से यह मांग करने आए हैं कि अनशन स्थल पर पहुंचकर कल्लू प्रसाद की समस्याओं को सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तो आगे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.