बांदाः सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बांदा पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहां एक गणेश उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में आए कवियों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने सरकार के विकास परियोजनाओं और धार्मिक स्थलों के योजनाओं का जिक्र किया. इसके अलावा डिप्टी सीएम मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के ऑफर वाले बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को जनता को गुमराह करने वाला और युवाओं के लिए मनोरंजन करने वाला कहा.
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार रात बांदा पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं, भाजपा विधायक और सांसद ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने नूतन बाल समाज मंदिर के एक कार्यक्रम में मंगल आरती की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. जनसभा को सबोंधित करते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. और इसकी वजह है केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन भाजपा की सरकार होना. धार्मिक स्थलों में पहले कम श्रद्धालु आते थे. लेकिन अब उनकी तादाद हजार गुना बढ़ गई है और इससे रोजगार का सृजन हो रहा है.
अखिलेश यादव पर तीखा पलटवारः डिप्टी सीएम इस दौरान विरोधियों पर भी हमलावर रहे,उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों का विकास कर रहे हैं. जिससे तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को दर्द हो रहा है. वह धार्मिक कार्यो का ही विरोध करने में जुट गए हैं. उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले ऑफर पर आड़े हाथों लिया. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. उनको उनकी पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया है. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को दलित और पिछड़ों का दुश्मन करार देते हुए उनका बयान जनता को गुमराह करने वाला और युवाओं के लिए मनोरंजन मात्र बताया.
ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य की हंसी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- क्या गम है जिसको छिपा रहे हो