ETV Bharat / state

बोरबेल में फंसे किसान का शव बरामद, 2 दिन चला एसडीआरएफ का ऑपरेशन - banda hindi news

बांदा जिले में एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन बाद बोरबेल में फंसे एक वृद्ध किसान के शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
जसपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 6:32 AM IST

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से निकाला गया शव

बांदाः जसपुरा थाना क्षेत्र में बोरबेल में फंसे एक वृद्ध किसान के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. एसडीआर की टीम ने शुक्रवार को लगभग 60 फिट की गहराई में बोरबेल में फंसे किसान के शव को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शनिवार की रात वृद्ध के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

क्या है पूरा मामला?
जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाला वृद्ध किसान रामप्रसाद 27 दिसंबर की रात को लापता हो गया था. रामप्रसाद के कपड़े और लाठी 29 दिसंबर को गांव के बाहर उसके खेतों के पास ही बने एक ध्वस्त बोरवेल के पास मिले थे. कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने वृद्ध किसान द्वारा बोरबेल में कूदकर आत्महत्या कर लेने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरवेल में रोशनी की व्यवस्था की और बोरबेल के अंदर किसी के होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बुलाया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 30 दिसंबर से ऑपरेशन शुरू किया और 31 दिसंबर की रात तक लगातार चले ऑपरेशन के बाद वृद्ध के शव को बोरवेल से निकाल लिया गया.

सीओ गवेन्द्र पाल ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले किसान राम प्रसाद वर्मा(65) 27 दिसंबर से लापता थे. इनके कपड़े और लाठी ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर वृद्ध के खेत के पास ही बेकार पड़े राजकीय नलकूप के पास देखे थे और हमें सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध किसान के परिजनों से कपड़ों की शिनाख्त करवाई थी और गुरुवार से ही पुलिस ने बोरवेल में वृद्ध के आत्महत्या की संभावनाओं को देखते हुए जांच शुरू कर दी थी.

इसके बाद बोरवेल में गहराई ज्यादा होने के चलते बॉडी को निकालने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से मदद मांगी गई थी. जहां दिन-रात चले ऑपरेशन के बाद वृद्ध के शव को बोरबेल से निकाल लिया गया है और मृतक के परिजनों द्वारा इसकी पहचान भी कर ली गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः जमीन बेचने से रोकने पर पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से निकाला गया शव

बांदाः जसपुरा थाना क्षेत्र में बोरबेल में फंसे एक वृद्ध किसान के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. एसडीआर की टीम ने शुक्रवार को लगभग 60 फिट की गहराई में बोरबेल में फंसे किसान के शव को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शनिवार की रात वृद्ध के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

क्या है पूरा मामला?
जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाला वृद्ध किसान रामप्रसाद 27 दिसंबर की रात को लापता हो गया था. रामप्रसाद के कपड़े और लाठी 29 दिसंबर को गांव के बाहर उसके खेतों के पास ही बने एक ध्वस्त बोरवेल के पास मिले थे. कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने वृद्ध किसान द्वारा बोरबेल में कूदकर आत्महत्या कर लेने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरवेल में रोशनी की व्यवस्था की और बोरबेल के अंदर किसी के होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बुलाया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 30 दिसंबर से ऑपरेशन शुरू किया और 31 दिसंबर की रात तक लगातार चले ऑपरेशन के बाद वृद्ध के शव को बोरवेल से निकाल लिया गया.

सीओ गवेन्द्र पाल ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले किसान राम प्रसाद वर्मा(65) 27 दिसंबर से लापता थे. इनके कपड़े और लाठी ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर वृद्ध के खेत के पास ही बेकार पड़े राजकीय नलकूप के पास देखे थे और हमें सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध किसान के परिजनों से कपड़ों की शिनाख्त करवाई थी और गुरुवार से ही पुलिस ने बोरवेल में वृद्ध के आत्महत्या की संभावनाओं को देखते हुए जांच शुरू कर दी थी.

इसके बाद बोरवेल में गहराई ज्यादा होने के चलते बॉडी को निकालने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से मदद मांगी गई थी. जहां दिन-रात चले ऑपरेशन के बाद वृद्ध के शव को बोरबेल से निकाल लिया गया है और मृतक के परिजनों द्वारा इसकी पहचान भी कर ली गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः जमीन बेचने से रोकने पर पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.