बांदा : जिले में शुक्रवार की रात पूर्व ब्लाक प्रमुख को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मार दी. घटना उस वक्त हुई जब पूर्व ब्लाक प्रमुख कार से घर जा रहे थे. इस दौरान दो लोगों ने कार रुकवा ली. इसके बाद सीने पर तमंचा लगा दिया. पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बचाव किया तो हमलावरों ने गोली चला दी. गोली पूर्व ब्लाक प्रमुख के पैर में लगी. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. इसके बाद किसी तरह पूर्व ब्लाक प्रमुख घर पहुंचे. इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने परिवार के ही 2 लोगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.
घर लौटते समय हुआ हमला : पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव के जंगल का शुक्रवार रात का है. बड़ागांव के रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख मिश्रीलाल फतेहपुर से अपनी कार से गांव की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह गांव के बाहर जंगल के रास्ते में पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार 2 अज्ञात हमलावरों ने कार को ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद मिश्रीलाल के सोने ने तमंचा लगा दिया. मिश्रीलाल ने अपना बचाव करते हुए तमंचे पर हाथ मारा. इस पर हमलावरों ने फायर कर दिया. इससे मिश्रीलाल के पैर में गोली लग गई और हमलावर मौके से भाग निकले. घायल अवस्था में मिश्रीलाल अपने घर पहुंचे. घटना की जानकारी परिजनों को दी. मिश्रीलाल को उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया.
परिवार के कुछ लोगों से चल रहा विवाद : घायल मिश्रीलाल की पत्नी मंजू निषाद ने बताया कि हमारे परिवार के ही दो लोगों से पुराना विवाद है. उन लोगों ने ही मेरे पति को गोली मरवाई है. पति के साथ गोवा में रहती थी तो उस दौरान भी इन लोगों ने पति पर कई बार हमला किया था. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस की जांच में भी छर्रे लगने के निशान पाए गए हैं. जो तहरीर दी जाएगी, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नगर पालिका का ड्राइवर खुद पर डीजल डाल पहुंचा कार्यालय, कहा - नहीं मिल रहा वेतन, आज करूंगा आत्मदाह
बांदा में कीड़े के काटने से 2 भाइयों की मौत, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश