बांदाः जिले में अराजक तत्वों की घिनौनी करतूत सामने आई है. यहां अराजक तत्वों ने गाय के जबड़े में बम फोड़ दिया. इससे गाय की मौत हो गई. इस घटना को लेकर जिले के हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश है. थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने गाय का पोस्टमार्टम किया. इसमें यह बात सामने आई कि विस्फोटक के कारण ही गाय की मौत हुई. विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने गाय का अंतिम संस्कार किया. आक्रोश जताते हुए पूरे मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज प्रजापति के मुताबिक मामला गुरुवार की देर शाम का है. शहर के जीआईसी मैदान पर कुछ लोगों ने एक घायल अवस्था मे अन्ना गाय को तड़पते देखा. किसी विस्फोटक से उसका जबड़ा फट गया था. सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के सदस्य पहुंचे और पशु चिकितस्क को बुलाकर गाय का उपचार कराया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
घायल अवस्था में गाय को शहर के हटेटी पुरवा गांव में स्थित गोशाला ले जाया गया और उसका उपचार किया गया. हालांकि गाय की शुक्रवार को मौत हो गई. संगठन के सदस्यों ने गाय का अंतिम संस्कार किया.
घटना के संबंध में सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम शहर के जीआईसी ग्राउंड में एक घायल गाय के बारे में जानकारी मिली थी. उसका जबड़ा छत विछत हो गया था. गाय का उपचार कराया गया. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बहू डिंपल ने फोन कर चाचा शिवपाल से ये कहा, फिर एक हो गया मुलायम कुनबा