बांदा: जिले में गुरुवार को कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कंग्रेसियों ने कारों को धक्का लगाते हुए और बाइकों को घोड़ा गाड़ी पर लादकर शहर भर में भ्रमण कर प्रदर्शन किया. सरकार से डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम करने की मांग करते हुए सरकार से इस्तीफा देने की भी मांग की.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेसियों ने बताया कि डीजल और पेट्रोल के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम आदमी परेशान है. बड़ी बात तो यह है कि आज तक कभी भी डीजल के दाम पेट्रोल के दाम के बराबर नहीं हुए हैं, लेकिन इस सरकार में डीजल पेट्रोल के बराबर बिकने लगा है, जिसके विरोध में आज हम प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार से मांग की जा रही है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए. नहीं तो यह सरकार अपने पद से इस्तीफा दे. आज हमने सांकेतिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें हम लोग कार को धक्का दे रहे हैं और बाइक को घोड़ा गाड़ी में रखकर ले जा रहे हैं, क्योंकि आम आदमी की नौबत अब पेट्रोल और डीजल डलवाने की नहीं रह गई है. इसलिए हम इस तरह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों से बुंदेलखंड का किसान भी परेशान है, क्योंकि किसानों के खेतों की जुताई और सिंचाई से लेकर सभी काम डीजल और पेट्रोल पर ही निर्भर है, जिससे किसानों के सामने भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है.