बांदा: जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव शामिल हुए. उन्होंने लोगों को अपनी हास्य कला के माध्यम से खूब हंसाया. वहीं जल के संरक्षण को लेकर लोगों से अपील भी की.
जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे राजू श्रीवास्तव
जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव शामिल हुए. उन्होंने जल संरक्षण के बारे में लोगों से बात की. साथ ही कहा कि सभी को जल संरक्षण करना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि आगामी विश्व युद्ध पानी को लेकर ही होगा. इस दौरान इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए.
इसे भी पढ़ें-बांदा में फिर लगा आशिकों का मेला, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बुंदेलखंड आना मुझे बहुत अच्छा लगता है. क्योंकि यहां के लोगों से मुझे ऊर्जायुक्त प्यार मिलता है. आज मुझे बहुत खुशी है कि मेरी हास्य कला का प्रयोग एक अच्छे काम के लिए किया गया. पानी बहुत महत्वपूर्ण है और यह मैंने और यहां के जिलाधिकारी ने बैठकर चर्चा की थी कि अगर लोगों को हंसाकर पानी के संरक्षण का संदेश दिया जाए, तो लोगों को पानी को बचाने के लिए अच्छे से जागरूक किया जा सकेगा.
-राजू श्रीवास्तव, हास्य कलाकार