बांदाः जिले में लोक निर्माण विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत इस सरकारी कर्मचारी को मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लिपिक को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
दरअसल बांदा शहर के खाईपर इलाके के रहने वाले और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी नाम के लिपिक ने अपनी फेसबुक से मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस पोस्ट को लेकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की. वहीं जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक निजामुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
बांदा पुलिस जे जारी की प्रेस विज्ञप्ति
बांदा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. बांदा शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपनी फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त निजामुद्दीन सिद्दीकी पुत्र सरदार खान निवासी खाइपार थाना कोतवाली नगर बांदा को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त लोक निर्माण विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है. अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कजली मेले में कई जगह हुई मारपीट, वीडियो भी आया सामने