बांदा : मामूली विवाद के बाद गांव के ही एक दबंग ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 15 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया. बच्चे की बरामदगी के लिए एसपी ने 4 पुलिस टीमों का गठन किया है.
जिले के कमासिन थाना इलाके के रानीपुर गांव का मामला है. राजकुमार नाम के एक शख्स का 15 साल का बेटा अपनी मां के साथ घर में सो रहा था. गांव का ही रहने वाला दबंग विरेंद्र अपने एक अन्य साथी सत्तू के साथ राजकुमार के घर पहुंचा. घरवालों से विरेंद्र ने राजकुमार के बारे में पूछताछ की. जब राजकुमार घर पर नहीं मिला तब आरोप के मुताबिक रविंद्र उसके बेटे को अपने साथ लेकर चला गया.
बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विरेंद्र और सत्तू की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी और बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गयी हैं.
बच्चे की मां के मुताबिक आरोपी विरेंद्र के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. उसने बताया कि विरेंद्र आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है. परिजनों के मुताबिक उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे भी दर्ज हैं. पूरे गांव में उसके खौफ के चलते कोई विरेंद्र से कुछ नहीं बोलता है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कमासिन थाना इलाके के रानीपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी विरेंद्र पर बच्चे के अपहरण का आरोप है. बच्चे की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - चंदौली में मिला बिहार से अगवा 8 साल का मासूम, तीन महीने पहले हुए अपहरण