बांदा: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की सुनवाई को लेकर आज एक बार फिर सीबीआई बांदा कोर्ट पहुंची है. यहां पर इस मामले में आज सुनवाई होनी है. सीबीआई आज मामले से जुड़े कई अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश कर सकती है. वहीं, इस मामले में सीबीआई ने 12 फरवरी को मामले से जुड़े एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. उसकी कस्टडी रिमांड को लेकर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था.
12 फरवरी को ही आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट भी दाखिल की थी. इस पर 15 फरवरी को अगली सुनवाई में कोर्ट ने जहां आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को स्वीकार किया था, तो वहीं दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड सीबीआई को दे दी थी. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी तय की थी. इस पर आज सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़ें : बांदा में मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
15 फरवरी को सीबीआई को मिली थी तीसरे आरोपी की कस्टडी रिमांड
सीबीआई 15 फरवरी को कोर्ट में दस्तावेजों के साथ पहुंची थी. यहां 12 फरवरी को आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी दुर्गावती के मामले में सीबीआई की चार्जशीट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. वहीं, कोर्ट ने इस मामले से जुड़े दिल्ली से गिरफ्तार एक अन्य आरोपी आकिफ की 10 दिन की कस्टडी रिमांड सीबीआई को दी थी. इसके बाद सीबीआई अगले दिन आरोपी आकिफ को अपने साथ ले गई थी. उससे पूछताछ के बाद सीबीआई ने 22 फरवरी को चार्जशीट दाखिल की थी.
यह भी पढ़ें : सीतापुर में करीब 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार, अस्पताल में भर्ती
सीबीआई कोर्ट में कई अहम साक्ष्य कर सकती है पेश
आज इस मामले में सीबीआई कोर्ट में कई अहम साक्ष्य पेश कर सकती है. दरअसल, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी आकिफ को 10 दिन की रिमांड में लेने के बाद सीबीआई ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में आकिफ ने मामले से जुड़े कई ऐसे राज उगले जो केस की जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. आज एक बार फिर सीबीआई इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंची है.