ETV Bharat / state

पोर्नोग्राफी के आरोपी जेई को रिमांड पर लेकर CBI टीम रवाना - banda news

बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी जेई रामभवन की सीबीआई रिमांड दी थी. रिमांड मिलने के बाद गुरुवार को आरोपी जेई को लेकर सीबीआई टीम रवाना हो गई. आरोपी के कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे एंबुलेंस से ले जाया गया. साथ ही सीबीआई टीम ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से कोरोना से बचाव के उपकरण लिये.

आरोपी जेई को रिमांड पर लेकर सीबीआई टीम रवाना.
आरोपी जेई को रिमांड पर लेकर सीबीआई टीम रवाना.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 5:13 PM IST

बांदा/चित्रकूट: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी जेई रामभवन को गुरुवार को सीबीआई की टीम मंडल कारागार से अपने साथ ले गई. बता दें कि पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिक बच्चों के यौन शोषण कर वीडियो बनाकर पोर्नोग्राफी और डार्क वेब के जरिए वीडियो भेजने के आरोप में जेई रामभवन की बुधवार को सीबीआई को रिमांड दी थी. इससे पहले सीबीआई की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां पर टीम ने कोरोना से बचाव के उपकरण लिए.

एंबुलेंस से रामभवन को जेल से ले गई सीबीआई
बता दें कि बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर रामभवन की रिमांड सीबीआई को दी थी. कोर्ट ने 26 नवंबर सुबह 10:00 बजे से 30 नवंबर शाम 4:00 बजे तक सीबीआई को जूनियर इंजीनियर की रिमांड दी है. गुरुवार को सीबीआई की टीम सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पहुंची, जहां पर कोरोना से बचाव के उपकरण टीम ने लिए. कारण यह है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर कोरोना से संक्रमित है.

वहीं सीबीआई की टीम इसके बाद मंडल कारागार पहुंची, जहां पर तीन गाड़ियों के काफिले के साथ आरोपी को ले जाया गया, जहां एंबुलेंस में रामभवन को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठाया गया. वहीं सीबीआई की टीम अपनी गाड़ी से व साथ में चित्रकूट पुलिस की भी एक गाड़ी यहां से निकली.

बता दें कि सीबीआई द्वारा आरोपी को चित्रकूट के सिंचाई विभाग के शिविर कार्यालय लाया गया है, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. सीबीआई जब शिविर कर्यालय पहुंची तब कार्यालय के गेट को बंद करवा दिया गया. साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

बता दें कि आरोपी की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. सीबीआई द्वारा आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उन जगहों पर भी जाने की संभावना है, जहां से आरोपी का सीधा संबंध था और उन लोगों से भी सीबीआई बातचीत कर सकती है, जो कि आरोपी के संपर्क में थे.

सीबीआई को मुहैया कराए गए कोरोना सुरक्षा उपकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि सीबीआई की टीम जेल में बंद एक अभियुक्त रामभवन की रिमांड लेने के लिए आई हुई है, जो कि कोरोना से संक्रमित है. उसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सीबीआई की टीम हमारे पास आई हुई थी. हमने उन्हें कोरोना से बचाव के सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं.

बांदा/चित्रकूट: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी जेई रामभवन को गुरुवार को सीबीआई की टीम मंडल कारागार से अपने साथ ले गई. बता दें कि पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिक बच्चों के यौन शोषण कर वीडियो बनाकर पोर्नोग्राफी और डार्क वेब के जरिए वीडियो भेजने के आरोप में जेई रामभवन की बुधवार को सीबीआई को रिमांड दी थी. इससे पहले सीबीआई की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां पर टीम ने कोरोना से बचाव के उपकरण लिए.

एंबुलेंस से रामभवन को जेल से ले गई सीबीआई
बता दें कि बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर रामभवन की रिमांड सीबीआई को दी थी. कोर्ट ने 26 नवंबर सुबह 10:00 बजे से 30 नवंबर शाम 4:00 बजे तक सीबीआई को जूनियर इंजीनियर की रिमांड दी है. गुरुवार को सीबीआई की टीम सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पहुंची, जहां पर कोरोना से बचाव के उपकरण टीम ने लिए. कारण यह है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर कोरोना से संक्रमित है.

वहीं सीबीआई की टीम इसके बाद मंडल कारागार पहुंची, जहां पर तीन गाड़ियों के काफिले के साथ आरोपी को ले जाया गया, जहां एंबुलेंस में रामभवन को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठाया गया. वहीं सीबीआई की टीम अपनी गाड़ी से व साथ में चित्रकूट पुलिस की भी एक गाड़ी यहां से निकली.

बता दें कि सीबीआई द्वारा आरोपी को चित्रकूट के सिंचाई विभाग के शिविर कार्यालय लाया गया है, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. सीबीआई जब शिविर कर्यालय पहुंची तब कार्यालय के गेट को बंद करवा दिया गया. साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

बता दें कि आरोपी की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. सीबीआई द्वारा आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उन जगहों पर भी जाने की संभावना है, जहां से आरोपी का सीधा संबंध था और उन लोगों से भी सीबीआई बातचीत कर सकती है, जो कि आरोपी के संपर्क में थे.

सीबीआई को मुहैया कराए गए कोरोना सुरक्षा उपकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि सीबीआई की टीम जेल में बंद एक अभियुक्त रामभवन की रिमांड लेने के लिए आई हुई है, जो कि कोरोना से संक्रमित है. उसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सीबीआई की टीम हमारे पास आई हुई थी. हमने उन्हें कोरोना से बचाव के सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.