बांदा: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर सोमवार को सीबीआई की टीम फिर बांदा कोर्ट पहुंच गई है. सीबीआई इस मामले से जुड़े कई अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश कर सकती है. इससे पहले 12 फरवरी को सीबीआई ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. साथ ही उसकी कस्टडी रिमांड को लेकर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था.
इस मामले में भी सोमवार को सुनवाई होनी है. आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी के खिलाफ 12 फरवरी को ही सीबीआई ने चार्जशीट भी दाखिल की थी. सुनवाई के बाद ही स्पष्ट होगा कि सीबीआई को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी की कस्टडी रिमांड मिलती है या नहीं. इसके अलावा सीबीआई इस मामले से जुड़े और भी साक्ष्य कोर्ट में पेश कर सकती है.
CBI की टीम 12 फरवरी को दिनभर कोर्ट में रही थी
सीबीआई 12 फरवरी को सुबह लगभग 11:00 बजे बांदा की पॉक्सो कोर्ट पंचम तल की कोर्ट में दस्तावेजों के साथ पहुंची थी. लगभग 1:30 तक सीबीआई ने आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी दुर्गावती के मामले में चार्जशीट दाखिल की. इसके बाद सीबीआई की टीम कोर्ट से बाहर निकली और लगभग 2:00 बजे सीबीआई ने मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी आकिफ को कोर्ट में पेश किया था.
आकिफ की कस्टडी पर होनी है सुनवाई
गिरफ्तार किए आरोपी आकिफ की कस्टडी रिमांड को लेकर सीबीआई ने प्रार्थना पत्र दिया था. इसके बाद कोर्ट ने आकिफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. सीबीआई ने कस्टडी रिमांड को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र के मामले में 15 फरवरी की तारीख दी थी. इस पर ही सोमवार यानि 15 फरवरी को सुनवाई होनी है. इसके लिए सीबीआई कोर्ट पहुंच चुकी है.