ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: ट्रक के क्लीनर के घर पहुंची सीबीआई की टीम, परिवार से की पूछताछ

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:05 AM IST

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम रविवार को ट्रक के खलासी के घर पहुंची. सीबीआई की टीम ने यहां छानबीन की और परिवार वालों से पूछताछ की.

उन्नाव रेपकांड.

बांदा : उन्नाव के चर्चित रेप पीड़िता एक्सीडेंट जांच के मामले में रविवार को सीबीआई की टीम बांदा पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने ट्रक के क्लीनर (खलासी) के घर पहुंच कर लगभग 3 घंटे छानबीन की और दस्तावेज खंगाले. सीबीआई ने परिवार वालों से पूछताछ की और साथ ही खलासी के पिता को 2 पन्नों की एक जांच रिपोर्ट भी सौंपी.

सीबीआई की टीम ने खलासी के परिवार वालों से पूछताछ की.

सीबीआई ने 3 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

  • उन्नाव की पीड़िता की कार में जिस ट्रक से टक्कर हुई थी, उस ट्रक का खलासी बांदा के पैलानी का रहने वाला है.
  • रविवार की सुबह सीबीआई की टीम ट्रक के खलासी के घर पहुंची.
  • सीबीआई ने लगभग 3 घंटे तक घर की छानबीन की और परिवार वालों से पूछताछ की.
  • सीबीआई की टीम इसके बाद पैलानी थाने पहुंची, जहां खलासी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली.
  • सीबीआई टीम जिलापंचायत के तहबाजारी के ठेकेदार वीरेंद्र सिंह से मिली और बांदा से मोरंग लेने आए ट्रक से संबंधित जानकारी हासिल की.
  • बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ट्रक यही मोरंग के डंप से बालू लादकर गया था.

बांदा : उन्नाव के चर्चित रेप पीड़िता एक्सीडेंट जांच के मामले में रविवार को सीबीआई की टीम बांदा पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने ट्रक के क्लीनर (खलासी) के घर पहुंच कर लगभग 3 घंटे छानबीन की और दस्तावेज खंगाले. सीबीआई ने परिवार वालों से पूछताछ की और साथ ही खलासी के पिता को 2 पन्नों की एक जांच रिपोर्ट भी सौंपी.

सीबीआई की टीम ने खलासी के परिवार वालों से पूछताछ की.

सीबीआई ने 3 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

  • उन्नाव की पीड़िता की कार में जिस ट्रक से टक्कर हुई थी, उस ट्रक का खलासी बांदा के पैलानी का रहने वाला है.
  • रविवार की सुबह सीबीआई की टीम ट्रक के खलासी के घर पहुंची.
  • सीबीआई ने लगभग 3 घंटे तक घर की छानबीन की और परिवार वालों से पूछताछ की.
  • सीबीआई की टीम इसके बाद पैलानी थाने पहुंची, जहां खलासी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली.
  • सीबीआई टीम जिलापंचायत के तहबाजारी के ठेकेदार वीरेंद्र सिंह से मिली और बांदा से मोरंग लेने आए ट्रक से संबंधित जानकारी हासिल की.
  • बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ट्रक यही मोरंग के डंप से बालू लादकर गया था.
Intro:SLUG- सीबीआई की टीम पहुंची ट्रक के खलासी के घर, घर की छानबीन और परिवार से की पूछतांछ
PLACE - BANDA
REPORT - ANAND TIWARI
DATE - 04-08-19
एंकर- उन्नाव के चर्चित रेप पीड़िता की कार टक्कर की जांच के मामले में आज सीबीआई की टीम बाँदा पहुंची। जहां पर सीबीआई की टीम ने पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक के खलासी के घर पहुंच कर लगभग 3 घंटे छानबीन कर घर में रखे दस्तावेज खंगाले और परिवारवालों से पूछंतांछ की साथ ही खलासी के पिता को 2 पन्नो की एक जांच रिपोर्ट भी सौपीं। वहीँ इसके बाद सीबीआई की टीम ने एक मौरंग के डंप में पूछतांछ की साथ ही जिलापंचायत के तहबाजारी के ठेकेदार से भी की पूछताछ की है। बताया जा रहा है की घटना वाले दिन ट्रक यहीं से मोरंग लेकर गया था ।
Body:वीओ -आपको बता दें की उन्नाव की पीड़िता की कार में जिस ट्रक से टक्कर हुई थी उस ट्रक का खलासी बांदा के पैलानी का रहने वाला है जिसका नाम मोहन निषाद है। जहाँ आज रविवार की सुबह सीबीआई की टीम उसके घर पहुंची और लगभग 3 घंटे तक वहां रही इस दौरान सीबीआई की टीम ने मोहन के कमरे में रखे उसके सामान की छानबीन की साथ ही परिवारवालों से पूछतांछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम पैलानी थाने पहुंची जहाँ उसने मोहन के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली लेकिन मोहन का वहां कोई रिकार्ड नहीं मिला। इसके बाद सीबीआई टीम बाँदा में जिलापंचायत के तहबाजारी के ठेकेदारों वीरेंद्र सिंह से मिली और बाँदा से मोरंग लेने आये ट्रक से संबंधित जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ट्रक यहीं मोरंग के डंप से बालू लादकर गया था।
Conclusion:
वीओ - खलासी मोहन के मां रामदुलारी और पिता सरवन ने बताया की सीबीआई की टीम आई थी जिसने उनसे मोहन के बारे में पूछतांछ की है साथ ही घर की तलासी ली है।

बाइट - सरवन, ट्रक खलाशी मोहन का पिता
बाइट - रामदुलारी -ट्रक खलाशी मोहन की मां
बाइट - वीरेन्द्र सिंह -ठेकेदार, जिलापंचायत तहबाजारी

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.