ETV Bharat / state

बांदा नाव हादसे के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दिया मदद का भरोसा, ये किया ऐलान

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 9:59 PM IST

बांदा में हुए नाव हादसे में लापता 17 लोगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मौके पर पहुंचकर लापता लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया साथ ही मृतकों के परिवार के लिए सहायता राशि का ऐलान भी किया.

Etv bharat
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने यह कहा.

बांदाः जिले में गुरुवार को यमुना नदी में हुए नाव हादसे में लापता हुए 17 लोगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. गोताखोर लगातार यमुना में शवों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस के साथ ही रेस्क्यू टीमें जुटीं हुईं हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राहत और बचाव के कार्य की प्रगति देखने के लिए बांदा पहुंचे.

उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हादसे के तीन मृतकों के परिवारों से भी मुलाकात की. साथ ही लापता लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि मृतकों को चार लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. यदि कोई शव नहीं बरामद होगा तो उसे भी आगे चलकर चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां अधूरा पड़ा पुल 2023 तक बनवाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो.

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने यह कहा.

ये भी पढ़ेंः यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरी सरकार दुखी है. सीएम योगी ने मुझे और जल शक्ति राज्य मंत्री रामकृष्ण निषाद को यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 33 लोगों के डूबने का अनुमान था, जिसमें 13 लोग सकुशल बाहर निकल निकाल लिए गए. तीन लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. 17 लोगों की तलाश अभी जारी है. उन्हें खोजने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं. यमुना का पानी काफी बढ़ा होने के कारण खोजबीन में दिक्कत पेश आ रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदाः जिले में गुरुवार को यमुना नदी में हुए नाव हादसे में लापता हुए 17 लोगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. गोताखोर लगातार यमुना में शवों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस के साथ ही रेस्क्यू टीमें जुटीं हुईं हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राहत और बचाव के कार्य की प्रगति देखने के लिए बांदा पहुंचे.

उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हादसे के तीन मृतकों के परिवारों से भी मुलाकात की. साथ ही लापता लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि मृतकों को चार लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. यदि कोई शव नहीं बरामद होगा तो उसे भी आगे चलकर चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां अधूरा पड़ा पुल 2023 तक बनवाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो.

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने यह कहा.

ये भी पढ़ेंः यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरी सरकार दुखी है. सीएम योगी ने मुझे और जल शक्ति राज्य मंत्री रामकृष्ण निषाद को यहां भेजा है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 33 लोगों के डूबने का अनुमान था, जिसमें 13 लोग सकुशल बाहर निकल निकाल लिए गए. तीन लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. 17 लोगों की तलाश अभी जारी है. उन्हें खोजने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं. यमुना का पानी काफी बढ़ा होने के कारण खोजबीन में दिक्कत पेश आ रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.