बांदाः उत्तर प्रदेश में अपनी ईमानदारी छवि के लिए पूर्ज डीजीपी सुलखान सिंह को जाना जाता है. वह यूपी के तेज तर्रार और तेजी से एक्शन लेने वाले पुलिस अधिकारियों के रूप में जाने जाते रहे हैं. मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बांदा में उन्होंने अपनी राजनैतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के उद्देश्य से उन्होंने "बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी" का गठन किया है और इसका जल्द ही वह रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगे.
मीडिया से बात करते हुए पूर्ज डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 7 और मध्य प्रदेश के 8 जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य बुंदेलखंड बनाने की उनकी मांग है. बुंदेलखंड राज्य में कुल 15 जिले होंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. जिसकी वजह से बुंदेलखंड में बहुत सारी समस्या बनी हुई हैं.
पूर्व डीजीपी सुलखान ने कहा कि वह बांदा के ही रहने वाले हैं. वह यहां की पूरी समस्या जानते हैं. बुंदेलखंड ऐसा क्षेत्र है, जहां तमाम समस्याएं मौजूद हैं, इसके बावजूद भी सरकारें इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि बजट विकास कार्यों के लिए सरकार से आता है, लेकिन प्रभावशाली लोग अपने क्षेत्र में काम लेकर चले जाते हैं, जबकि जहां जरूरत है, वहां बजट पहुंच ही नहीं पाता है. इस वजह से यहां का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. इस वजह आज भी बुंदेलखंड पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तो बनवाया, लेकिन गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नहीं बनाया है.
यह भी पढ़ें- दृश्यम 2 में जबरदस्त एक्टिंग के बाद इस धारावाहिक में नजर आएंगी एक्ट्रेस नेहा जोशी