बांदा: जिले कमासिन थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक युवक अपने खेतों में लगे ट्यूबवेल पर जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे दो लोगों ने उसे तमंचे से गोली मार दी. उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- दबंगों ने युवक पर की फायरिंग, युवक के सीने में लगी गोली
- घायल युवक की हालत गम्भीर, कानपुर रेफर
- कमासिन थाना क्षेत्र के साडासानी गांव की घटना
यह पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के साडासानी गांव का है. जहां का रहने वाला विनोद नाम का युवक अपने खेतों में लगे ट्यूबवेल पर रखवाली करने के लिए जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पहले से ही अपने साथी के साथ घात लगाकर बैठे गांव के रहने वाले रज्जू नाम के युवक ने विनोद को रास्ते में रोककर गोली मार दी. गोली विनोद के हाथ को छूती हुई उसके सीने में जा लगी. जिसके बाद विनोद मौके पर ही गिर गया.
गोली की आवाज सुनकर विनोद के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, जहां विनोद उन्हें खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया.
आरोपी राज्जू और उसके साथी ने विनोद को गोली क्यों मारी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटना के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.
कमासिन थाना क्षेत्र के साडासानी गांव के रहने वाले विनोद नाम के व्यक्ति को रास्ते में राज्जू नाम के एक व्यक्ति और उसके साथी ने रोककर गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. हमने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. विनोद की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर किया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक