बांदा: जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ को दबंगों ने पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया. जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे बांदा ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खेत में सिंचाई कर रहे अधेड़ की हत्या
यह पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव का है, जहां पर देर शाम उमादत्त खेत में सिंचाई कर रहा था. वहीं नजदीक एक ट्यूबवेल में वह आग जलाकर बैठा था, तभी गांव के ही रहने वाले आनंद, लालजी और प्रधान पति ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया .
परिजनों का आरोप है कि प्रधान पति छेदीलाल और उसका बेटा लालजी गांजा की तश्करी करते थे, जिसको लेकर कुछ महीने पहले पुलिस ने लालजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी बात पर इन लोगों को यह शक था कि उमा दत्त ने पुलिस से मुखबिरी की है. इसी खुन्नस में उमा दत्त की हत्या की गई है.
बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव में यह घटना घटित हुई है. पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने परिवार के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-सिद्धार्थ मीणा, पुलिस अधीक्षक