बांदाः जिले में रविवार को तालाब में नहाने गए भाई-बहन गहरे पानी में डूब गए. दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. भाई-बहन की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घसिया तालाब की है. रविवार की दोपहर बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के रहने वाले बाबूराम के बच्चे अपने ननिहाल बबेरू आये थे. दोनों बच्चे खुशी और दीपक जिनकी उम्र कमशः 5 और 7 साल की थी. दोनों तालाब में नहाने के लिए गए और डूब गए. जब गांव की महिलाओं ने इन्हें देखा तो, इन्हें बचाने के लिए दौड़ी और इन दोनों को पानी से बाहर निकाला.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि खुशी और दीपक नाम के दो बच्चे अपनी ननिहाल बबेरू आए थे. आज इनकी तालाब में डूबकर मौत हो गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.