ETV Bharat / state

बांदा में जहरीले नाग ने सपेरे को डसा, मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा - बांदा में काला नाग

बांदा में एक काले नाग (black snake in banda) के साथ सपेरे को खेलना भारी पड़ गया. काले नाग के काटने के बाद सपेरा बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College) में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 3:27 PM IST

ग्रामीण और चिकित्सक ने बताया.

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सपेरे को काले नाग से खेलना भारी पड़ गया. काले नाग के काटने से सपेरे की हालत गंभीर हो गई. जिसे इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

ि
बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सपेरा.
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव का है. जहां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के यहां एक काला नाग निकलने पर परिजनों ने सपेरे को मामले की जानकारी दी. जानकारी पर पहुंचे सपेरे ने घर में घुसकर काले जहरीले नाग को पकड़ लिया. इसके बाद सर्प के साथ खेलने लगा. इस दौरान अचानक काले नाग ने सपेरे को डस लिया. जहां उसकी हालत गंभीर हो गई. वीरेंद्र सिंह ने तुरंत सपेरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में सपेरा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

पिपरहरी गांव निवासी रईश खान ने मीडिया से बताया कि एक सपेरे ने काले नाग को पकड़ने के बाद उसके साथ खेल रहा था. इसी दौरान काले जहरीले नाग ने अचानक उसे डस लिया. वहीं, बांदा जिला अस्पताल के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सपेरे को काले नाग ने डस लिया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी हालत गंभीर होने की वजर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं- ललितपुर: सगे भाई बहन को सर्प ने डसा, झाड़-फूंक, अंधविश्वास में गई दोनों की जान

यह भी पढे़ं- जहरीले सांप के साथ करतब दिखा रहे पूर्व प्रधान को सर्प ने डसा, मौत

ग्रामीण और चिकित्सक ने बताया.

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सपेरे को काले नाग से खेलना भारी पड़ गया. काले नाग के काटने से सपेरे की हालत गंभीर हो गई. जिसे इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

ि
बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सपेरा.
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव का है. जहां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के यहां एक काला नाग निकलने पर परिजनों ने सपेरे को मामले की जानकारी दी. जानकारी पर पहुंचे सपेरे ने घर में घुसकर काले जहरीले नाग को पकड़ लिया. इसके बाद सर्प के साथ खेलने लगा. इस दौरान अचानक काले नाग ने सपेरे को डस लिया. जहां उसकी हालत गंभीर हो गई. वीरेंद्र सिंह ने तुरंत सपेरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में सपेरा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

पिपरहरी गांव निवासी रईश खान ने मीडिया से बताया कि एक सपेरे ने काले नाग को पकड़ने के बाद उसके साथ खेल रहा था. इसी दौरान काले जहरीले नाग ने अचानक उसे डस लिया. वहीं, बांदा जिला अस्पताल के डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सपेरे को काले नाग ने डस लिया था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी हालत गंभीर होने की वजर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं- ललितपुर: सगे भाई बहन को सर्प ने डसा, झाड़-फूंक, अंधविश्वास में गई दोनों की जान

यह भी पढे़ं- जहरीले सांप के साथ करतब दिखा रहे पूर्व प्रधान को सर्प ने डसा, मौत

Last Updated : Oct 11, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.