ETV Bharat / state

बिजली संकट से चिंतित डीएम ने एमडी को लिखा पत्र, जताई इस अनहोनी की आशंका - बांदा डीएम ने एमडी को लिखा पत्र

बांदा जिलाधिकारी ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा नवरात्र में ज्यादा कटौती के चलते कभी भी लोग आक्रोशित हो सकते हैं और घटनाएं-दुर्घटनाएं होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. लिहाजा, ज्यादा से ज्यादा आपूर्ति की जाए.

बांदा में बिजली संकट गहराया
बांदा में बिजली संकट गहराया
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:41 PM IST

बांदा: देश में कोयले की आपूर्ति (Coal Supply) समुचित मात्रा में न होने के चलते बिजली कटौती हर जगह देखने को मिल रही है. हर साल त्योहारों में सुचारू रूप से बिजली की व्यवस्था को चलाने की बात कही जाती है. खासकर, नवरात्र, दशहरा और दीपावली के त्योहारी सीजन में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की बात कही जाती है, लेकिन इस साल मुख्य त्योहार की शुरुआत यानी नवरात्र के समय बिजली के लिए हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. शहर, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े अधिकारी भी परेशान है. ऐसा इसलिए क्योंकि बांदा जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अपने कार्यालय से एक पत्र जारी किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

जिलाधिकारी के पत्र में बिजली कटौती को लेकर लिखा गया है कि नवरात्र में इतनी ज्यादा कटौती के चलते कभी भी लोग आक्रोशित हो सकते हैं और घटनाएं-दुर्घटनाएं होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. इसको लेकर दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जारी पत्र में जिलाधिकारी ने बांदा जिले को जितना संभव हो अनिवार्य कटौती से मुक्त किए जाने की मांग की है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी से पत्र को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि पत्र को गंभीर बनाने के लिए हमने यह बात लिखी है.

बांदा में बिजली संकट गहराया



बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जबरदस्त कटौती देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ इलाकों में तो लोगों ने बिजली के अघोषित कटौती को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया है. इस समय नवरात्र का पर्व भी चल रहा है. इस खास मौके पर जगह-जगह देवी पंडाल और देवी मंदिरों में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है, लेकिन बिजली कटौती त्योहार का रंग फीका कर रही है. ऐसी स्थिति में कहीं कोई समस्या न उत्पन्न हो, किसी भी तरह कि कहीं घटना-दुर्घटना न हो इसको लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बिजली विभाग के एमडी को अपने कार्यालय से एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा का सफाया करने के लिए निकाल रहे हैं 'विजय रथ यात्रा': अखिलेश यादव



बिजली कटौती से श्रद्धालुओं में रोष और अव्यवस्था फैलने का है भय

जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बांदा के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के समय मां दुर्गा की जगह जगह मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना का कार्य सांयकाल से शुरू हो जाता है. मंदिरों और पांडालों में भारी संख्या में भक्त और श्रद्धालुओं भीड़ एकत्र होती है, लेकिन रात्रि में अघोषित कटौती होने के कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त होने के साथ-साथ अव्यवस्था फैलने का भी भय बना हुआ है. ऐसी स्थिति में मुख्यालय में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति दिए जाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि की होने वाली अघोषित कटौती को मुक्त कराया जाना अत्यंत आवश्यक है. इसके अतिरिक्त यदि आवश्यक हो तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे के बीच ही कटौती की जा सकती है. जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि बांदा जिले के अंतर्गत मुख्यालय में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति दिलाए जाने का कष्ट करें, जिससे जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ रूप से बनी रह सके.

इसे भी पढ़ें-शिवाजी के शासन काल में स्थापित हुई थी काली की प्रतिमा, पूरी होती है मनोकामना



जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा शहर में तो 24 घण्टे में थोड़ी बहुत ही कटौती हो रही है, लेकिन तहसील क्षेत्र में 22 घण्टे में 8 से 10 घण्टे कटौती हो रही है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लगभग 11 घण्टे की कटौती देखने को मिल रही है. जिसको लेकर मैंने अपने इलाके के बिजली विभाग के एमडी अमित किशोर को एक पत्र लिखा है.

बांदा: देश में कोयले की आपूर्ति (Coal Supply) समुचित मात्रा में न होने के चलते बिजली कटौती हर जगह देखने को मिल रही है. हर साल त्योहारों में सुचारू रूप से बिजली की व्यवस्था को चलाने की बात कही जाती है. खासकर, नवरात्र, दशहरा और दीपावली के त्योहारी सीजन में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की बात कही जाती है, लेकिन इस साल मुख्य त्योहार की शुरुआत यानी नवरात्र के समय बिजली के लिए हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. शहर, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े अधिकारी भी परेशान है. ऐसा इसलिए क्योंकि बांदा जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अपने कार्यालय से एक पत्र जारी किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

जिलाधिकारी के पत्र में बिजली कटौती को लेकर लिखा गया है कि नवरात्र में इतनी ज्यादा कटौती के चलते कभी भी लोग आक्रोशित हो सकते हैं और घटनाएं-दुर्घटनाएं होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. इसको लेकर दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जारी पत्र में जिलाधिकारी ने बांदा जिले को जितना संभव हो अनिवार्य कटौती से मुक्त किए जाने की मांग की है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी से पत्र को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि पत्र को गंभीर बनाने के लिए हमने यह बात लिखी है.

बांदा में बिजली संकट गहराया



बता दें कि पिछले कई दिनों से शहर, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जबरदस्त कटौती देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ इलाकों में तो लोगों ने बिजली के अघोषित कटौती को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया है. इस समय नवरात्र का पर्व भी चल रहा है. इस खास मौके पर जगह-जगह देवी पंडाल और देवी मंदिरों में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है, लेकिन बिजली कटौती त्योहार का रंग फीका कर रही है. ऐसी स्थिति में कहीं कोई समस्या न उत्पन्न हो, किसी भी तरह कि कहीं घटना-दुर्घटना न हो इसको लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बिजली विभाग के एमडी को अपने कार्यालय से एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा का सफाया करने के लिए निकाल रहे हैं 'विजय रथ यात्रा': अखिलेश यादव



बिजली कटौती से श्रद्धालुओं में रोष और अव्यवस्था फैलने का है भय

जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बांदा के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के समय मां दुर्गा की जगह जगह मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना का कार्य सांयकाल से शुरू हो जाता है. मंदिरों और पांडालों में भारी संख्या में भक्त और श्रद्धालुओं भीड़ एकत्र होती है, लेकिन रात्रि में अघोषित कटौती होने के कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त होने के साथ-साथ अव्यवस्था फैलने का भी भय बना हुआ है. ऐसी स्थिति में मुख्यालय में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति दिए जाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि की होने वाली अघोषित कटौती को मुक्त कराया जाना अत्यंत आवश्यक है. इसके अतिरिक्त यदि आवश्यक हो तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे के बीच ही कटौती की जा सकती है. जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि बांदा जिले के अंतर्गत मुख्यालय में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति दिलाए जाने का कष्ट करें, जिससे जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ रूप से बनी रह सके.

इसे भी पढ़ें-शिवाजी के शासन काल में स्थापित हुई थी काली की प्रतिमा, पूरी होती है मनोकामना



जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा शहर में तो 24 घण्टे में थोड़ी बहुत ही कटौती हो रही है, लेकिन तहसील क्षेत्र में 22 घण्टे में 8 से 10 घण्टे कटौती हो रही है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लगभग 11 घण्टे की कटौती देखने को मिल रही है. जिसको लेकर मैंने अपने इलाके के बिजली विभाग के एमडी अमित किशोर को एक पत्र लिखा है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.