ETV Bharat / state

बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, स्टीमर पर बैठकर नदी में लापता लोगों को खोजा

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:58 PM IST

बांदा जिले में गुरुवार को यमुना नदी में नाव हादसा हुआ था, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. इसी मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद बांदा पहुंचे और स्टीमर में बैठकर नदी में डूबे लोगों की तलाश की.

बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद
बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

बांदा : जिले में गुरुवार को यमुना नदी में नाव हादसे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं, स्टीमर में बैठकर नदी में डूबे लोगों की तलाश भी की. बता दें कि नाव में लगभग 40 लोग सवार थे. नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई. घटना मरका थाना क्षेत्र की है. मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. रक्षाबंधन के मौके पर ऐसी घटना हो जाना और भी पीड़ादायक है. हमारी सरकार पीड़ित लोगों के साथ में खड़ी है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद किया जाएगा. फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. नदी में डूबे लापता लोगों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह इलाका बांदा और फतेहपुर का बॉर्डर है.

बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

इसे पढ़ें- यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों का यहां से आना-जाना था. मरका से एक नाव फतेहपुर की तरफ जा रही थी. तेज लहरों के चलते नदी में डूब गई. इस घटना को लेकर हर कोई दुःखी है. तेजी से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद बांदा की तिवारी विधानसभा के विधायक भी हैं. घटना के बाद गुरुवार को भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. लगभग एक घंटे तक जल शक्ति राज्यमंत्री नदी में लोगों की तलाश के लिए खुद लगे रहे. रेस्क्यू कर रही टीम के साथ रेस्क्यू का जायजा लिया.

इसे पढ़ें- बांदा नाव हादसे के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दिया मदद का भरोसा, ये किया ऐलान

बांदा : जिले में गुरुवार को यमुना नदी में नाव हादसे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं, स्टीमर में बैठकर नदी में डूबे लोगों की तलाश भी की. बता दें कि नाव में लगभग 40 लोग सवार थे. नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई. घटना मरका थाना क्षेत्र की है. मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. रक्षाबंधन के मौके पर ऐसी घटना हो जाना और भी पीड़ादायक है. हमारी सरकार पीड़ित लोगों के साथ में खड़ी है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद किया जाएगा. फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. नदी में डूबे लापता लोगों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह इलाका बांदा और फतेहपुर का बॉर्डर है.

बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

इसे पढ़ें- यमुना नदी में पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 की मौत

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों का यहां से आना-जाना था. मरका से एक नाव फतेहपुर की तरफ जा रही थी. तेज लहरों के चलते नदी में डूब गई. इस घटना को लेकर हर कोई दुःखी है. तेजी से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद बांदा की तिवारी विधानसभा के विधायक भी हैं. घटना के बाद गुरुवार को भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. लगभग एक घंटे तक जल शक्ति राज्यमंत्री नदी में लोगों की तलाश के लिए खुद लगे रहे. रेस्क्यू कर रही टीम के साथ रेस्क्यू का जायजा लिया.

इसे पढ़ें- बांदा नाव हादसे के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दिया मदद का भरोसा, ये किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.