ETV Bharat / state

बांदा: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड 9 ट्रकों को किया सीज - मौरंग की ओवरलोडिंग

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मौरंग की ओवरलोडिंग पर शिंकजा कसने के लिए खनिज विभाग ने छापेमारी की. खनिज विभाग की इस छापेमारी में नौ ट्रकों को सीज कर दिया गया. इस कार्रवाई से डंप संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:50 PM IST

बांदा: जिले में मौरंग की ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को ट्रक यूनियन की शिकायत पर खनिज विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान खनिज अधिकारी ने नौ ट्रकों को सीज कर दिया. इतना ही नहीं मौरंग के डंप संचालक को भी नोटिस जारी किया.

बता दें की बांदा में पिछले कई दिनों से ट्रक यूनियन के लोग ओवरलोडिंग को लेकर शिकायत कर रहे थे. बाहर से आने वाले ट्रकों द्वारा यहां पर जमकर ओवरलोडिंग की जा रही थी.

खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

शिकायत के बाद खनिज विभाग ने की कार्रवाई-

  • मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव का है.
  • मंगलवार को ट्रक यूनियन के लोगों ने मौरंग ओवर लोडिंग को लेकर खनिज विभाग से शिकायत की थी.
  • शिकायत के बाद खनिज अधिकारी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ छापेमारी की.
  • इस छापेमारी में नौ ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया.
  • साथ ही डंप के संचालक को भी जुर्माना और ओवरलोडिंग को लेकर नोटिस दी गई.

लामा गांव में स्थित डंप में छापेमारी की गई है. जिसमें नौ ओवरलोड ट्रक पाए गए हैं. जिन्हे सीज किया गया है. साथ ही डंप संचालक को जुर्माना और नोटिस भी जारी किया जा रजा है.
-राजेश कुमार, खनिज अधिकारी

बांदा: जिले में मौरंग की ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को ट्रक यूनियन की शिकायत पर खनिज विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान खनिज अधिकारी ने नौ ट्रकों को सीज कर दिया. इतना ही नहीं मौरंग के डंप संचालक को भी नोटिस जारी किया.

बता दें की बांदा में पिछले कई दिनों से ट्रक यूनियन के लोग ओवरलोडिंग को लेकर शिकायत कर रहे थे. बाहर से आने वाले ट्रकों द्वारा यहां पर जमकर ओवरलोडिंग की जा रही थी.

खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

शिकायत के बाद खनिज विभाग ने की कार्रवाई-

  • मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव का है.
  • मंगलवार को ट्रक यूनियन के लोगों ने मौरंग ओवर लोडिंग को लेकर खनिज विभाग से शिकायत की थी.
  • शिकायत के बाद खनिज अधिकारी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ छापेमारी की.
  • इस छापेमारी में नौ ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया.
  • साथ ही डंप के संचालक को भी जुर्माना और ओवरलोडिंग को लेकर नोटिस दी गई.

लामा गांव में स्थित डंप में छापेमारी की गई है. जिसमें नौ ओवरलोड ट्रक पाए गए हैं. जिन्हे सीज किया गया है. साथ ही डंप संचालक को जुर्माना और नोटिस भी जारी किया जा रजा है.
-राजेश कुमार, खनिज अधिकारी

Intro:SLUG- खनिज विभाग ने की मौरंग के डंप पर छापेमारी, मौरंग भरे कई ओवरलोड ट्रक बरामद
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 17-08-19
ANCHOR- बांदा में मौरंग की ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज ट्रक यूनियन की शिकायत पर खनिज विभाग ने छापेमारी कर मौरंग के एक डंप से ओवरलोड मौरंग भरे कई ट्रकों को जप्त किया है उन्हें थाने के सुपुर्द कराया है साथ ही मौरंग के डंप संचालक को भी नोटिस जारी किया है। आपको बता दें की बांदा में पिछले कई दिनों से यहाँ के ट्रक यूनीयन के लोग ओवरलोडिंग को लेकर शिकायत कर रहे थे की बाहर से आने वाले ट्रकों द्वारा यहाँ पर जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है।

Body:वीओ - आपको बता दें की पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव में स्थित एक मौरंग के डंप का है जहाँ से ट्रकों द्वारा मौरंग की ओवरलोडिंग को लेकर ट्रक यूनियन के लोगोन के खनिज विभाग से शिकायत की। जिस पर मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी राजेश कुमार में अपनी टीम के साथ जाकर डंप से 9 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया है साथ ही डंप के संचालक को भी जुर्माना और ओवरलोडिंग को लेकर नोटिस दी है।
Conclusion:
वीओ - खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बाताया की लामा गांव में स्थित डंप में छापेमारी की गयी है जिसमे 9 ओवरलोड ट्रक पाए गए हैं जिन्हे सीज किया गया है। साथ ही डंप संचालक को जुर्माना और नोटिस भी जारी किया जा रजा है।

बाइट : राजेश कुमार, खनिज अधिकारी

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.