ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी बांदा के मुकेरा गांव में एक पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और यहां से वापस जब अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और यह लोग हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घायलों का हाल जाना और समुचित इलाज को लेकर चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए
डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इस घटना में एक मासूम की मौत हुई हुई है. वहीं, जो भी घायल हैं सभी खतरे के बाहर हैं और इनका उपचार किया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हुई है और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. इन सभी की हालत अब ठीक बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर हम लोग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक हम लोगों के द्वारा भारी-भरकम जुर्माना भी वसूला गया है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सड़क पर गोबर आने से ट्रॉली फिसल गई थी और यह घटना हो गई.
पढ़ेंः कानपुर सड़क हादसा: घायलों से मिले CM Yogi, बोले- पीड़ित परिवार के साथ है सरकार