बांदा: जिले में एक युवती ने शादी का झांसा देकर दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर गर्भपात कराया. साथ ही मारपीट की. आरोप है कि दोनों ने युवती के साथ काफी दिनों तक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया, जिससे युवती के हाथ-पैर टूट गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. एक युवती ने अपनी बहन के देवर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि बहन के देवर का उसके घर आना जाना था. दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती गर्भवती हुई तो आरोपी युवक ने युवती को जबरन गर्भपात की दवाएं खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
इसे भी पढ़ें:- राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस शिष्टमंडल, शाह को हटाने की मांग की
युवती ने दबाव बनाया तो आरोपी युवक और उसके परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति की मदद से 17 अप्रैल 2018 को उसके ऊपर जबरन दबाव बनाकर वैवाहिक सहमति पत्र के साथ उसका कोर्ट में विवाह करा दिया. आरोपी युवक, युवती को लेकर बांदा शहर में बतौर पति-पत्नी रहने लगा. बांदा में आरोपी युवक और उसका साथी युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते रहे. युवती कई बार गर्भवती हुई और उन्होंने जबरन उसका गर्भपात कराया. जान से मारने की नियत से युवती को छत से फेंक दिया, जिससे युवती के दोनों पैर और कमर की हड्डी टूट गई. दोनों घर में ही युवती का इलाज कराते रहे. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते रहे. युवती की हालत सही हुई तो वह मौका पाकर अपने परिजनों के पास पहुंची. परिजनों को मामले की जानकारी दी.
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्रवाई करेंगे.