बांदा: जिले में मटौंध थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान की पेट में दर्द होने के चलते अचानक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं संदेह के आधार पर चिकित्सकों ने होमगार्ड जवान का ब्लड सैम्पल को कोरोना जांच के लिए भेजा है.
होमगार्ड जवान की अचानक मौत
मामला बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र स्थित मणिपुर गांव का है. मोतीलाल नाम के होमगार्ड जवान की तैनाती जिले के मटौंध थाने में थी. जानकारी के मुताबिक देर रात की ड्यूटी करने के बाद मोतीलाल थाने में ही बने अपने कमरे में सो गए, तभी अचानक पेट में दर्द हुआ और मौजूद पुलिसकर्मी इन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए. ट्रॉमा सेंटर पर चिकित्सकों ने मोतीलाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं कोरोना की जांच के लिए शव का सैम्पल भी भेजा गया है.
मोतीलाल के साथी चौकीदार पप्पू ने बताया कि साथ में ड्यूटी करने के बाद सुबह मोतीलाल अपने कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद मोतीलाल की मौत की जानकारी हुई.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि मटौंध थाने में तैनात होमगार्ड मोतीलाल की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.