ETV Bharat / state

बांदा: 2 साल के मासूम के साथ अनशन पर बैठा दंपति

यूपी के बांदा में पिछले 4 दिनों में एक दंपति 2 साल के मासूम और मां के साथ अनशन पर बैठा है. कड़ी धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे ये लोग अनशन पर बैठे हैं.

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:29 PM IST

etv bharat
अनशन पर बैठा परिवार.

बांदा: जनपद में पिछले 4 दिनों में एक दंपति 2 साल के मासूम और मां के साथ अनशन पर बैठा है. इसके बाद भी कोई अधिकारी इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है. कड़ी धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे ये लोग अपने मकान में एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर निर्माण कराए जाने से परेशान होकर अनशन पर बैठे हैं.

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला अशोक कुमार पत्नी सुधा, 2 साल के मासूम और अपनी मां के साथ अशोक लाट चौराहे पर पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठा है. मगर पुलिस या प्रशसन के अधिकारी ने इनकी पीड़ा सुनने की जहमत नहीं उठाई है. इनकी समस्या यह है कि कोर्ट से स्टे होने के बावजूद पुलिस की सह पर गांव का ही सत्यदेव नाम का व्यक्ति इनकी जमीन पर कब्जा कर घर बनवा रहा है. साथ ही सत्यदेव इन्हें धमकियां भी दे रहा है, लेकिन पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी इनकी पीड़ा नहीं सुन रहे हैं.

अनशन कर रहे दंपति ने बताया कि हमारी जमीन पर गांव के ही सत्यदेव नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. वह जमीन पर निर्माण कार्य भी करवा रहा है. इस संबंध में कई बार थाने भी गये, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस उल्टी हमारी एप्लीकेशन फाड़कर हमे भगा देती हैं. पुलिस सत्यदेव का सपोर्ट कर रही है. दंपति ने बताया कि कोर्ट से स्टे के बावजूद जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसलिए हम अनशन पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि जब तक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक मेरी जमीन पर सरकारी ताला लगवा दिया जाये. जमीन पर निर्माण कार्य को बन्द कराया जाये.

बांदा: जनपद में पिछले 4 दिनों में एक दंपति 2 साल के मासूम और मां के साथ अनशन पर बैठा है. इसके बाद भी कोई अधिकारी इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है. कड़ी धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे ये लोग अपने मकान में एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर निर्माण कराए जाने से परेशान होकर अनशन पर बैठे हैं.

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला अशोक कुमार पत्नी सुधा, 2 साल के मासूम और अपनी मां के साथ अशोक लाट चौराहे पर पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठा है. मगर पुलिस या प्रशसन के अधिकारी ने इनकी पीड़ा सुनने की जहमत नहीं उठाई है. इनकी समस्या यह है कि कोर्ट से स्टे होने के बावजूद पुलिस की सह पर गांव का ही सत्यदेव नाम का व्यक्ति इनकी जमीन पर कब्जा कर घर बनवा रहा है. साथ ही सत्यदेव इन्हें धमकियां भी दे रहा है, लेकिन पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी इनकी पीड़ा नहीं सुन रहे हैं.

अनशन कर रहे दंपति ने बताया कि हमारी जमीन पर गांव के ही सत्यदेव नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. वह जमीन पर निर्माण कार्य भी करवा रहा है. इस संबंध में कई बार थाने भी गये, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस उल्टी हमारी एप्लीकेशन फाड़कर हमे भगा देती हैं. पुलिस सत्यदेव का सपोर्ट कर रही है. दंपति ने बताया कि कोर्ट से स्टे के बावजूद जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इसलिए हम अनशन पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि जब तक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक मेरी जमीन पर सरकारी ताला लगवा दिया जाये. जमीन पर निर्माण कार्य को बन्द कराया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.