लखनऊः नवरात्र में सब्जियों के भाव (Vegetables Rates) और चढ़े हैं. खासकर टमाटर, आलू समेत कई सब्जियों के भाव तेजी देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि आलू की कीमतें कम होने की उम्मीद थी लेकिन इसकी कीमतें में तेजी बरकरार है. दुकानदार फुरकान ने बताया कि 'थोक मंडी और फुटकर सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में ज्यादा फर्क नहीं है. वहीं खरीदारों का कहना है कि आलू ही एक मात्र ऐसी सब्जी थी कि गरीब आदमी भी इसका इस्तेमाल कर लेता था, लेकिन अब इसके दाम भी कम नहीं हुए है. इससे आम ग्राहकों को खासी मायूसी है.
महिलाएं क्या बोलींः लखनऊ मंडी में सब्जी व फल खरीदने आईं आरती, सुधा व कंचन का कहना है कि सब्जियों के भाव ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है. देखा जाए तो जून से लेकर अभी तक सब्जियों के भाव से राहत नहीं मिली है. अब तो नवरात्र शुरू हो गए है जिसके चलते सब्जियों के साथ ही फलो के दामो मे बढ़ोतरी हो गई है बीच में कुछ राहत मिली थी, लेकिन वह न काफी थी. उन्होंने आए दिन सब्जियां के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. त्योहार भी शुरू होने वाले ऐसे में खर्च का बोझ बढ़ गया है. घर के बजट को ध्यान में रखते हुए मंडी से सब्जियां खरीद रहे हैंमगर यहां भी दामो में ज्यादा फर्क नही है.
10 से 15 रुपये बढ़ गए सब्जियों के भावः दुबग्गा सब्जी मंडी के महामंत्री शहनवाज हुसैन के मुताबिक बारिश से फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। थोक रेट मे आलू 15-20 से 20-25 रुपये, पहाड़ी आलू 20-25 से 30-35 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, धनिया तीन चार सौ से पांच सौ रुपये, मिर्च 40 से 60 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गया है.
सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू: 30 -35
प्याज: 60- 70
टमाटर: 80 से 100
अदरक: 140
लहसुन: 400
बीन: 70
भिंडी: 50
करेला: 60
बैंगन: 50
पालक:60
हरी मिर्च: 90
लौकी: 40
तोराई: 50
गाजर: 50
परवल: 80
शिमला मिर्च: 140
कद्दु: 40
धनिया : 400
फलो के फुटकर दाम पर एक नजर (रुपए प्रति किलो में)
सेब- 130
कीवी- 40
अनार-140
पपीता- 50
मौसमी-40
केला- 60
नासपाती-140
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में 9 mm पिस्टल और गैस से चलने वाली राइफल की बढ़ेगी खेप