बांदा : जिले में जलभराव और मवेशियों को बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव का है. यहां के रहने वाले संतोष का अपने पड़ोसी भोला से जलभराव और पशुओं को बांधने को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में संतोष कुमार की तरफ से 5 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. वहीं दूसरे पक्ष के भी 2 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहातरा गांव में बरसात के पानी की निकासी को लेकर के गांव के दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, जैसे ही मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी.