ETV Bharat / state

बांदा में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अतीक अहमद से जुड़े तार - बांदा की खबरें

बांदा पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया. बदमाश के तार अतीक अहमद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Etv bharat
50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अतीक अहमद से जुड़े हैं तार
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:47 PM IST

बांदाः प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब सीएम योगी की पुलिस एक्शन मोड में है. जिले की पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर दिया. बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी के मुताबिक मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी को जानकारी मिली थी कि माफिया डॉन अतीक अहमद का एक करीबी व 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वहीद अहमद भूरागढ़ के पास मौजूद है. जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और फौरन मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी मौके पर पहुंची. बदमाश की घेराबंदी की गई. इसी दौरान वहीद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वहीद के पैर में गोली लग गई. उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार किया गया बदमाश वहीद अहमद उमेश हत्याकांड के बाद मारे गए बदमाश अरबाज का सगा फूफा है. वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका का रहने वाला है व अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है. कई संगीन वारदातों में वह संलिप्त रहा है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था.

एसपी के बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम का भी यह करीबी है व इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. एक ठेकेदार रफीकुस्समद को पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं और बाकी बदमाशों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

बांदाः प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब सीएम योगी की पुलिस एक्शन मोड में है. जिले की पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर दिया. बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी के मुताबिक मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी को जानकारी मिली थी कि माफिया डॉन अतीक अहमद का एक करीबी व 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वहीद अहमद भूरागढ़ के पास मौजूद है. जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और फौरन मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी मौके पर पहुंची. बदमाश की घेराबंदी की गई. इसी दौरान वहीद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वहीद के पैर में गोली लग गई. उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार किया गया बदमाश वहीद अहमद उमेश हत्याकांड के बाद मारे गए बदमाश अरबाज का सगा फूफा है. वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका का रहने वाला है व अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है. कई संगीन वारदातों में वह संलिप्त रहा है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था.

एसपी के बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम का भी यह करीबी है व इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. एक ठेकेदार रफीकुस्समद को पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं और बाकी बदमाशों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.