ETV Bharat / state

बांदाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 5 गायों की मौत - बांदा में तेज रफ्तार ट्रक

यूपी के बांदा जिले में शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने गायों के झुंड को रौंद दिया. इस हादसे में 5 गायों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
तेज रफ्तार ट्रक पलटा
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:41 PM IST

बांदाः जिले में इन दिनों सड़क पर बैठी गायों की बड़े वाहनों से कुचलकर मौत होने की घटनाएं आम हो गई हैं. शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर बैठी गायों की झुंड पर चढ़ा गया. जिसमें 5 गायों की मौत हो गई. वहीं गायों को कुचलने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत गायों को सड़क से हटवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव का है, जहां पर शुक्रवार देर रात सड़क पर बैठी गायों के झुंड को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. ग्रामीणों के मुताबिक रात में एक ट्रक तेज रफ्तार से फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहा था और बीच सड़क में बैठी गायों के झुंड पर चढ़ गया, जिसमे 5 गांयों की मौत हो गयी और घटना के बाद ट्रक पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां गौशाला बनी है, लेकिन वहां पर गंदगी होने के चलते गायों को नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते गाय सड़क पर बैठती हैं और यह घटनाएं रोजाना हो रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि रात में ट्रक द्वारा गायों को कुचलने की जानकारी मिली थी, जिसका मौका मुआयना किया गया. इन घटनाओं का दोषी पशुपालक ही है क्योंकि पशुपालकों ने गायों को घर में बांधना बंद कर दिया है और वह उन्हें खुला छोड़ देते हैं. इसके चलते रोजाना घटनाएं हो रही हैं.

घटना को लेकर सीओ सदर अजय भदौरिया ने बताया कि रात्रि में मुंगुस गांव में सड़क पर बैठी गायों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसमें 5 गायों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गायों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांदाः जिले में इन दिनों सड़क पर बैठी गायों की बड़े वाहनों से कुचलकर मौत होने की घटनाएं आम हो गई हैं. शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर बैठी गायों की झुंड पर चढ़ा गया. जिसमें 5 गायों की मौत हो गई. वहीं गायों को कुचलने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत गायों को सड़क से हटवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव का है, जहां पर शुक्रवार देर रात सड़क पर बैठी गायों के झुंड को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. ग्रामीणों के मुताबिक रात में एक ट्रक तेज रफ्तार से फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहा था और बीच सड़क में बैठी गायों के झुंड पर चढ़ गया, जिसमे 5 गांयों की मौत हो गयी और घटना के बाद ट्रक पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां गौशाला बनी है, लेकिन वहां पर गंदगी होने के चलते गायों को नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते गाय सड़क पर बैठती हैं और यह घटनाएं रोजाना हो रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि रात में ट्रक द्वारा गायों को कुचलने की जानकारी मिली थी, जिसका मौका मुआयना किया गया. इन घटनाओं का दोषी पशुपालक ही है क्योंकि पशुपालकों ने गायों को घर में बांधना बंद कर दिया है और वह उन्हें खुला छोड़ देते हैं. इसके चलते रोजाना घटनाएं हो रही हैं.

घटना को लेकर सीओ सदर अजय भदौरिया ने बताया कि रात्रि में मुंगुस गांव में सड़क पर बैठी गायों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसमें 5 गायों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गायों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.