बांदा: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में एक वृद्ध की रात में सोते समय छत से नीचे गिरने से मौत हो गई. दूसरी घटना में एक बाइक सवार युवक को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना में सर्प के काटने से एक युवक की मौत हो गई.
पहली घटना गिरवा थाना क्षेत्र के जरर गांव की है. रहुनिया मोहल्ले के रहने वाले बाल किशन एक शादी समारोह में पूड़ी बनाने गए थे. रात में सोते समय छत से गिरने से राम किशन की मौत हो गयी. सुबह लोगों ने मृतक के घर वालों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर मौके ओर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दूसरी घटना में बाइक सवार युवक की मौत
दूसरी घटना फतेहगंज थाना क्षेत्र के फाहता मैदान गांव के पास की है. दादिनपुर गांव का रहने वाला संदीप नाम का युवक बाइक से बदौसा थाना कस्बा काम से जा रहा था. रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने संदीप की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल संदीप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.
तीसरी घटना
तीसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दिवलिही गांव की है. गांव में संघर्ष सिंह नाम का एक युवक घर में कुछ काम कर रहा था. अचानक संघर्ष सिंह को एक सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजन उस अस्पताल लेकर गए. इलाज के दौरान संघर्ष सिंह की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.